मसूरी से देहरादून आ रही i20 कार पानी मोड़ के पास गिरी, दो की मौत

 देहरादून। देर रात मसूरी से देहरादून आ रही एक i20 कार पानी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर गिर गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

आज दिनांक 1 अप्रैल 2021 को समय 06.44 बजे थाना स्थानीय को कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिली की कॉल हूं खेत से नीचे किसी वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर थाना से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।जिनके द्वारा बताया गया कि एक i20 कार जिसका नंबर डीएल 6 सी आर 8591 है ।मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी पानी वाला बैंड पर अनियंत्रित होकर  मोड़ पर ऊपर वाली रोड से नीचे रोड पर गिर गई। जिसमें मौके पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है ।बाकी पांच व्यक्ति घायल है घायलों को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भिजवा दिया गया है। मृतकों के पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।