सोते समय छोटे भाई को जान से मारने वाला बड़ा भाई पकड़ा गया

                           

देहरादून। होलिका दहन की रात छोटे भाई को सोते समय बेलचे से सिर पर हमला कर सगे बड़े भाई ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल हालत में उसे जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतक की मां की तहरीर पर उसके बड़े बेटे की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। आज पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को देहरादून की हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

रायपुर थाने की पुलिस के मुताबिक बीती होलिका दहन की रात को सहस्त्रधारा  पेरिस बिहार निवासी सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय ज्ञान सिंह द्वारा थाना रायपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके दोनों पुत्रों के बीच आज झगड़ा हुआ था जिसमें उसके बड़े बेटे नीरज ने छोटे बेटे विशाल को झगड़े में फावड़ा मार दिया है जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई है शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया मुकदमे की विवेचना थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं ग्रहण करते हुए  साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई एवं मौके के आसपास के लोगों के बयान लिए गए मृतक विशाल का भाई अभियुक्त नीरज मौके से फरार हो गया था। 

इस मामले में बीती शाम गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त नीरज से की गई पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका भाई विशाल और मैं  होलिका दहन के दिन शराब के नशे में थे हमारी पहले से भी लड़ाई झगड़े होते रहते थे उस दिन विशाल लगातार मुझे गाली गलौज कर रहा था जिस कारण मुझे गुस्सा आया एवं विशाल मेरे साथ मारपीट पर भी उतारू हो गया था जिस कारण मुझे नशे में काफी क्रोध आया एवं जैसे ही विशाल झोपड़ी में सोने गया मैंने अपने घर से बेलचा निकालकर विशाल के सर पर सोए हुए में वार कर दिया एवं बेलचा पास ही झाड़ियों में फेंक कर वहां से फरार हो गया।