देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज बुधवार को दून पुलिस अचानक सक्रिय हो गई। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एक साथ अभियान चलाया। बिना मास्क लगाए घूमते हुए लोगों के चालान काटे गए और जुर्माना वसूला गया। इससे पहले कुछ दिन से लगातार शासन प्रशासन की ओर से आम जनमानस से अपील की जा रही थी कि जब भी लोग घरों से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लेकिन लगातार समाचार पत्रों में छप रही फोटो और सोशल मीडिया के जरिए खबरें सामने आ रही थी कि लोग बाजारों में और गली मोहल्लों में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी के चलते थाना विकास नगर, डोईवाला, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने अचानक बिना मास्क लगाए लोगों को पढ़ना शुरू कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप की स्थिति भी रही। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घरों से बाहर आना चाहिए।
दून पुलिस अचानक हुई सक्रिय, बिना मास्क घूमते सैकड़ों लोगों के काटे चालान