देहरादून। देहरादून में पुलिस के झपट्टे ने कर दिया कमाल। गाड़ियों के कागजात चेक करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोका तो वह भागने लगा। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछे से झपट्टा मारकर उसको दबोच लिया। भागने का कारण पूछा तो जो जानकारी उस मोटरसाइकिल सवार ने दी पुलिस के होश उड़ गए। अनजाने में दून पुलिस के हाथ एक ऐसा शातिर लग गया जिसने अपने साथी के साथ मिलकर देहरादून से 12 मोटरसाइकिल को उड़ा लिया था।
एसएसपी डॉ वाईएस रावत ने बताया कि 12 जनवरी की रात पटेल नगर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वाहन चैकिंग के दौरान सहारनपुर रोड की तरफ से समय करीब 22.30 बजे एक मोटर साईकिल सं0 UK07AK 3546 स्पलेन्डर प्लस सामने से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा हाथ से रोकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार द्वारा मोटर साईकिल धीमा कर पुलिस कर्मियों के पास पहुंचते ही अचानक एक्सिलेटर तेज कर भागने का प्रयास किया गया।
शक होने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो द्वारा पीछे से मोटर साईकिल पर झपटकर उसे रोक लिया गया । उ0नि0 नवीन जोशी द्वारा मोटर साईकिल सवार से मोटर साईकिल के कागजात मांगते हुये भागने का कारण पूछा तो चालक मोटर साईकिल के कागज दिखाने मे असमर्थ रहा तथा घबराते हुए बताया कि, यह मोटर साईकिल चोरी की है, जिसे मैंने पटेलनगर स्थित इन्फील्ड बुलट मोटर साईकिल के शो रूम के बाहर से चुराया था। आज इसको लेकर मैं अपने घर नागला इमरती जा रहा था, जहाँ पर मैंने चोरी की और भी मोटर साईकिलों को चुराकर खडा किया है। उक्त युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम मुज्जमिल पुत्र शकील निवासी गाँव नगला इमरती थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार बताया गया।
उक्त अभियुक्त को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां आरोपी से थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, काफी समय से मैं मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हूँ तथा मेरे द्वारा अब तक देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटर साईकिलें चोरी की गयी हैं। उक्त मोटर साइकिलों को चोरी करने के बाद कुछ मोटर साईकिलो को मैने अपने घर पर तथा कुछ मोटर साईकिलो को अपने साथी अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के घर पर खडा किया है। मैं सिर्फ स्प्लेन्डर बाईक ही चोरी करता हूँ ,क्योकि स्पलेन्डर मोटर साईकिल का लॉक आसानी से खुल जाता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है, इसके लिये मैंने कई मास्टर चाबियां बना रखी हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 06 मोटर साईकिल उसके घर नगला इमरती से बरामद की गयी तथा पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त अमजद की गिरफ्तारी हेतु टीम को तत्काल हरिद्वार रवाना किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा व थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को उसके जुर्म धारा 411/120 बी भादवि से अवगत कराते हुए रूडकी से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर लण्ढौरा कस्बा से 05 अन्य मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त अमजद द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया कि मुज्जमिल के द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को हम दोनो मिलकर इक्ट्ठा कर रहे थे। हम दोनो ही अपने परिवार के कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं तथा बडा परिवार होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं चल रही थी, जिस कारण हमारे द्वारा चुरायी गयी उक्त मोटर साईकिलों को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसो को आधा-आधा बांटने की योजना बनाई हुयी थी। मै मुज्जमिल को इस काम के लिये प्रोत्साहित करता था, पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों से उनकी निशानदेही पर कुल 11 मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरामद की गयी। दोनो अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर तथा 03 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानों व अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही हैं।
*निर्देशन / मार्गदर्शक राजपत्रित अधिकारी –*
1- श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून
2- श्री अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, देहरादून
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1- श्री प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- व0उ0नि0 श्री भुवन चन्द पुजारी, कोतवाली पटेलनगर
3- उ0नि0 श्री नीरज कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
4- उ0नि0 श्री नवीन जोशी, चौकी प्रभारी बाजार, पटेलनगर
5- कानि0 जितेन्द्र कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून *(विशेष प्रयास)*
6- कानि0 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर, देहरादून *( विशेष प्रयास)*
7- कानि0 योगेश कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
8- कानि0 राजीव कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
9- कानि0 चमन कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
10- कानि0 इकबाल मलिक, कोतवाली पटेलनगर।