पीडब्ल्यूडी का एक जूनियर इंजीनियर बना ठेकेदार की मौत का कारण

त्यूणी में डिग्री कॉलेज के निर्माण का भुगतान नहीं किया था 

देहरादून 26 नवंबर। businessthought.page 

देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का निर्माण कर रहे एक ठेकेदार का भुगतान पीडब्ल्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर ने रोक दिया। अपने काम का भुगतान ना होने से त्यूणी के रहने वाले 50 वर्षीय ठेकेदार राघवानंद बिजलवान इतने अधिक परेशान हुए की उन्होंने अपने घर में जहर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखकर उसमें पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर के भुगतान ना करने के बारे में जानकारी दे दी। पुलिस को सुसाइड नोट मिल गया है और उस पर जांच शुरू हो गई है।

त्यूणी पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चिल्हाड क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने घर मे जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक व्यक्ति की पहचान राघवानंद बिजलवान पुत्र जगदेव बिजलवान निवासी चिल्हाड तहसील त्यूणी, जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई। 

मृतक के संबंध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त ठेकेदार का कार्य करते थे तथा वर्तमान में त्यूणी में डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग बनाने का कार्य कर रहे थे। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक उपरोक्त द्वारा पीडब्लूडी के सहायक अभियंता पर कार्य का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करना अंकित किया गया है। पुलिस द्वारा शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।  घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।